डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं
थांदला। (कादर शेख) - जीवन के हर क्षण में धरती पर आरोग्यता प्रदान करने के लिए सदैव ततपर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का सम्मान नगर के सभी पत्रकारों द्वारा किया गया। डॉक्टर्स डे पर स्थानीय सिविल हॉस्पिटल पर नगर के पत्रकारों ने सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते, स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रदीप भारती, मेडिकल ऑफिसर मनीष दुबे, बीएमओ डॉ. अनिल राठौर, डॉ संजय कटारा आदि का पुष्पमाला पहना कर व गुलाब पुष्प की वर्षा करके सम्मान किया व वर्तमान समय मे कोरोना वेरियर्स बनकर उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चन्दू प्रेमी, मनोज उपाध्याय, सुधीर शर्मा, पवन नाहर, अक्षय भट्ट, आत्माराम शर्मा, सिद्धार्थ कांकरिया, समकित तलेरा, राजेश डामर, मनीष वाघेला, राजू धानक, बंटी भारती, मनीष अहिरवार आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua