नर तेंदुए की खाल और हड्डियों के साथ पकड़ाए तीन आरोपित
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - तेंदुए की खाल और हड्डियों के साथ तीन आरोपितों को एसटीएफ जबलपुर और छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक नग तेंदुए की खाल, बड़ी मात्रा में तेंदुए की हड्डियां सहित कुछ औजार भी जब्त किए है। बताया गया कि वन्य प्राणी कार्यालय मुख्यालय भोपाल को यह सूचना मिली थी कि डिंडौरी जिले के जगतपुर क्षेत्र के लोग तेंदुए की खाल का सौदा छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं।
सूचना पर एसटीएफ जबलपुर व छत्तीसगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए डिंडोरी जिले के ग्राम जगतपुर में घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दो आरोपी डिंडोरी जिले के हैं जबकि एक अनूपपुर जिले का बताया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी मधुवी राज ने बताया कि आरोपितों को पकड़कर टीम जबलपुर ले गई है।एक आरोपित जिले के ग्राम खुरखुरीदादर का और दूसरा ग्राम जगतपुर का बताया जा रहा है। तीसरा आरोपित अनूपपुर जिले का है।बताया गया कि आरोपितों ने तेंदुए की खाल और हड्डियों को बेचने का सौदा छत्तीसगढ़ में किया था। वन विभाग की टीम ने आरोपित राम सिंह पिता भद्दु सिंह निवासी जगतपुर, भगवानी पिता वीर सिंह निवासी खुरखुरी दादर और शक्ति सिंह पिता गंगा सिंह निवासी अनूपपुर के विरुद्घ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में संगठित गिरोह के शामिल होने की चर्चाएं हैं। बताया गया कि आरोपितो ने करंट लगाकर डिंडोरी छत्तीसगढ़ की सीमा में लगभग 6 माह पूर्व तेंदुए का शिकार किया था। तेंदुए की खाल सुरक्षित रखने के लिए कुनैन की गोली डाल कर रखी गई थी।
Tags
dindori
