राज्य मंत्री श्री कावरे ने स्वयं को किया क्वेरंटाईन | Rajya mantri shri kavre me svayam ko kiya quarantine

राज्य मंत्री श्री कावरे ने स्वयं को किया क्वेरंटाईन 

राज्य मंत्री श्री कावरे ने स्वयं को किया क्वेरंटाईन

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाजेटिव आने के बाद राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री राम किशोर “नानो’’ कावरे ने भोपाल से बालाघाट आने के बाद स्वयं को क्वेरंटाईन कर लिया है और उन्होंने एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक के लिए अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिये है । राज्य मंत्री श्री कावरे के साथ भोपाल से बालाघाट आये जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश भटेरे, उनके गनमैन, वाहन चालक एवं उनके निज सहायक को क्वेरंटाईन कर दिया गया है। जिससे उनके सम्पर्क में कोई और व्यक्ति न आये।

Post a Comment

Previous Post Next Post