नगर में आवारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया गया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बार बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शेखर चंद जी पाटनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी C.M.O. साहब श्री मायाराम जी सोलंकी के आदेश अनुसार। आज नगर में आवारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया गया जिसके तहत। नगर के मुख्य मार्ग। गायत्री मंदिर से। नवल पुरा तक। राजपुर रोड़ से बड़दा रोड़ तक और नगर के मुख्य चौराहे बस स्टैंड श्री कृष्ण चौक सब्जी मंडी जटाशंकरी चौक धान मंडी अस्पताल चौक बायपास आदि जगह से आवारा मवेशियों को पकड़ कर गौशाला सकुशल दाखिल किया गया।
Tags
badwani