ऑल ईन्डिया मन्सूरी समाज संगठन द्वारा इंदौर के खज़राना क्षैत्र में डिस्टेंस बना कर की जाएगी संगोष्ठी
शहर कार्यालय ईन्दोर द्वारा दी गई जानकारी संगठन के विस्तार के लिए शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी के नेतृत्व मे सभी पदा-धिकारी संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे
इंदौर। शहर के खज़राना निवासी फ़ारुख़ मन्सूरी साहब को प्रदेश में नेतृत्व करने का अवसर मिलने के बाद ही उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमे हाजी शरीफ मन्सूरी ने बताया के जो ज़िम्मेदारी फ़ारुख़ मन्सूरी जी को दी गई है उन्ही के सम्मान/*ऑल ईन्डिया मन्सूरी समाज संगठन द्वारा ईन्दोर शहर के खज़राना क्षैत्र में की जाएगी संगोष्ठी*
-----------------
शहर कार्यालय ईन्दोर द्वारा दी गई जानकारी संगठन के विस्तार के लिए शहर अध्यक्ष हाजी शरीफ मन्सूरी के नेतृत्व मे सभी पदा-धिकारी संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे !!
ईन्दोर शहर के खज़राना निवासी फ़ारुख़ मन्सूरी साहब को प्रदेश में नेतृत्व करने का अवसर मिलने के बाद ही उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमे हाजी शरीफ मन्सूरी ने बताया के जो ज़िम्मेदारी फ़ारुख़ मन्सूरी जी को दी गई है उन्ही के सम्मान/सत्कार व क्षैत्र में अन्य साथियो से परिचय करने हे तू आयोजित की गई है जिसमे राष्ट्रीय सदस्य हाजी अ,सलाम(भुरु)मन्सूरी साहब भी ” न्युक्ति प्रदेश द्वारा दी गई उन्हें पत्रक भी सोपेंगे सभी पदा-धिकारी को सूचित किया जाता है के समय पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराए !!
0 Comments