आदिवासी समाज की 3 बर्षीय मासूम बच्ची के हत्यारों को फाँसी की सजा को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन | Adivasi samaj ki 3 varshiy masoom bachchi ke hatyaro ko fansi ki saza

आदिवासी समाज की 3 बर्षीय मासूम बच्ची के हत्यारों को फाँसी की सजा को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

आदिवासी समाज की 3 बर्षीय मासूम बच्ची के हत्यारों को फाँसी की सजा को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - दिनांक 23/07/2020 को गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा और भीम आर्मी एव गोंडवाना महासभा के संयुक्त तत्वावधान मैं अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में आदिवासी मासूम के साथ दुष्कर्म जघन्य अपराध के आरोपी को फाँसी दे एव फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा फांसी देने हेतु सभी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य गणों प्रशासन से ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग रखी जिला छिंदवाड़ा में सभी जगह समस्त नागरिकों में रोष व्याप्त किया एव एव st sc समुदाय पर दिनों दिन शोषण और अत्याचार बढ़ रहा है अगर शासन प्रशासन उक्त कारवाही नही करते है तो आदिवासी के समस्त संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाए।

आदिवासी समाज की 3 बर्षीय मासूम बच्ची के हत्यारों को फाँसी की सजा को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष देव रावेण भलावी जिला उपाध्यक्ष कुँवर अतुलराजा उइके संतराम टेकाम,  मिथुन धुर्वे तुलसी धुर्वे संयुक्त रुप से भीम आर्मी के जिला प्रभारी शिवम पहाडे जिला अध्यक्ष विनीत पाटील ,कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सहारे, जिलाध्यक्ष प्रतीक बरथे, नगर अध्यक्ष पारस वंशकार ,सागर परतेती गोंडवाना सामाजिक कार्यकर्ता पवन शाह,सरयाम  संदीप सल्लाम ,अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष संगीता धुर्वे जी, सदस्य संगीता धुर्वे जी  शशि सल्लाम ,पिंकी धुर्वे, दिपकुमारी उईके काजल  परतेती  विशेष रूप से उपस्थित हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post