मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के सभी जिले बुरहानपुर माॅडल को अपनाये
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से समीक्षा बैठक में बुरहानपुर जिले में कोरोना के मरीजों की स्थिति पर जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा, कि जिन जिलों में जहाँ संक्रमण बढ़ा है, उसका एक प्रमुख कारण लोगों का आपस में मेल-मिलाप है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। कि अनावश्यक मेल-मिलाप न हो तथा मिलते समय फिजीकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए। कहीं भी अधिक संख्या में लोग इकट्ठे न हों। इसके लिए सभी जिलें "बुरहानपुर मॉडल" को अपनाएं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के समीप बॉर्डर जिला होने के बावजूद बुरहानपुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कोरोना महामारी संक्रमण रोकने में जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। अन्य सभी जिले, विशेष रूप से अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिले, बुरहानपुर मॉडल को अपनाएं। बुरहानपुर ने दूसरे राज्य से तथा संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले सभी व्यक्तियों की मॉनीटरिंग का अच्छा सिस्टम बनाया है। उन्हें उनके घरों में 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना है। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिली। संक्रमण रोकने के लिए मेल-मिलाप कम करना होगा तभी हम संक्रमण रोक पाने में सफल होंगे।
Tags
burhanpur