मेघनगर के समीप ग्राम में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - ग्राम खच्चरटोडी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्रशासनिक अमला ग्राम खच्चर टोडी पहुंचा तथा कोरोना पॉजिटिव मरीज के मकान को सील किया गया, पूर्व में भी स्वास्थ विभाग थांदला में कार्यरत वार्ड बॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रावेल हिस्ट्री खंगाली गई थी उसमें से उक्त युवक के भी कोरोना सेम्पल लिए गए थे उसके बाद आज देर रात्रि में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई , फिलहाल इस युवक की भी ट्रावेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है साथ ही आज 25 अन्य लोगो के कोरोना सेम्पल लिए गये , बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक किलोस्कर संचालक है , इस बात को ध्यान में रखते हुवे युवक से ओर जानकारी ली जा रही है , अब ग्राम खच्चर टोडी में दो कन्टेंनमेट जोन बन गए है , उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे है साथ ही कन्टेंनमेट जोन से भी लोग निकल कर बिना मास्क ओर सोसियल डिस्टेंस के नियमो को ताक में रखकर मेघनगर में बेखोफ घूम रहे है अगर प्रशासन अभी से सख्त नही हुआ तो नगर में कोरोना विस्फोट कब कहा होगा कोई नही जानता फिलहाल युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग के डॉक्टर शेलक्षी वर्मा , डॉक्टर विनोद नायक ,के साथ विभाग की टीम के अलावा आंगनवाडी कार्यकर्त्ता ,आशा कार्यकर्ता , एएनएम , पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी मेघनगर कौशल्या चौहान, रंभापुर चौकी प्रभारी हरिसिंह चूडावत व उनकी टीम के अलावा राजस्व विभाग नायाब तहसीलदार चौहान , नगर परिषद सीएमओ विकास डाबर , पटवारी भावना नायक , सरपंच सुमि प्रदीप गणावा सचिव ,किशोर नायक के अलावा अन्य कर्मचारी भी मोके पर पहुँचे
Tags
jhabua