मोरडोंगरी के युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली | Mordongri ke yuvao ne nikali akrosh raily

मोरडोंगरी के युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

मोरडोंगरी के युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

मोरडोंगरी (दिनेश दुर्गादास साहु) - शुक्रवार को उमरेठ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरडोंगरी के युवाओं ने बाजार चौक में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ग्राम जमुनिया छिंदवाड़ा में 3 साल की बच्ची के साथ कुकृत्य करके हत्या होने पर छिंदवाड़ा सहित सभी क्षेत्रों में आक्रोश व्याप्त है , इसी तारतम्य में मोरडोंगरी गाँव के युवाओ द्वारा बड़ी संख्या में आक्रोश रैली निकाली गई। तथा हत्यारो को फाँसी की मांग की गई। 

मोरडोंगरी के युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

इस रैली में ग्राम के सभी युवा नागरिक उपस्थित थे।

जिसमे विशेष रूप से रैली में ग्राम  के सरपंच अंकुश जायसवाल , नवीन बासकर , नीरज पवार , निखिल कहार, शशांक शिव शर्मा, हर्ष प्रजापति, पियूष खंडारे अमन पवार , निकुल प्रजापति, मनीष, ब्रजेश,  बलराम प्रजापति , मनीष सोनी , विजय दिक्सित , मयंक मिश्र , पंकज चंदेल , बंटी पाठे , सरवन पवार , आकाश लोखंडे , नीरज साहू ,  वैभव पवार , मानु शर्मा , आयुष सूर्यवंशी और साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post