मोहखेड़ ब्लॉक तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग संपन्न
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - भारित वाहन चालक एवं परिचालक छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश द्वारा अपनी ब्लॉक स्तरीय मीटिंग संपन्न की गई मोहखेड़ ब्लॉक स्तरीय मीटिंग मैं अध्यक्ष पद की कमान जफर खान उपाध्यक्ष नरेश पवार सचिव पंजाब राव खापरे कोषाध्यक्ष इरशाद खान की नियुक्ति पत्र देकर संगठन को मजबूत करने का दायित्व सौंपा गया जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गजभिये बताया कि मोहखेड़ तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसे तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही यूनियन की मांगों को पूर्ण किया जाएगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गजभिये, स मोबीन खान संयोजक, जाकिर खान उपाध्यक्ष, चेतराम अमरोदे कोषाध्यक्ष, रईस खान प्रचार मंत्री, हामिद अली उप कोषाध्यक्ष, अब्दुल रब खान प्रवक्ता, अरुण पांडे का वरिष्ठ सदस्य , शुभम सहारे मीडिया प्रभारी, भारित वाहन चालक परिचालक यूनियन छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Tags
chhindwada