पुलिस अधीक्षक कोरोना पाॅजिटिव, टोटल 465 मरीज अब तक जिले में | Police adhikshak corona positive

पुलिस अधीक्षक कोरोना पाॅजिटिव, टोटल 465 मरीज अब तक जिले में

पुलिस अधीक्षक कोरोना पाॅजिटिव, टोटल 465 मरीज अब तक जिले में

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, अब तक जिले में 465 लोंग कोरोना पॉसिटीव हो गए हैं। जिसमे से 428 लोंग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। और 14 लोंगो का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है, ओर अब तक 23 लोंगो की मौत हो चुकी है। अब (कोविड-19) कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है। वही अभी-अभी रिपोर्ट प्राप्त हुई की बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें होमक्वारटांइन कर दिया गया है।


पूरे पुलिस विभाग में गनमैन सहित जो लोग एसपी साहब के संपर्क में थे उन सभी की कान्टेक्ट हिस्ट्री निकाल कर उन सभी का परीक्षण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कल ही जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मीटिंग आहूत की थी। इसमें सभी लोगों ने हिस्सा लिया था। एसपी साहब को संक्रमण कहा से हो सकता है, तो इसका एक कारण ग्रामीण क्षेत्रों ओर चेक पोस्ट पर सतत दौरा करना और शनिवार को जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करना भी हो सकता है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी जिले वासियो से अनुरोध किया है, की 2 गज की दूरी बनाकर रखे। और बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोते रहे। नियमो का पालन करे और सावधानी बरतें।

Post a Comment

Previous Post Next Post