श्रीमती सरोज वेलफ़ेयर सोसायटी ने किया प्रतिभा सम्मान | Shrimati saroj welfare society ne kiya pratibha samman

श्रीमती सरोज वेलफ़ेयर सोसायटी ने किया प्रतिभा सम्मान 

श्रीमती सरोज वेलफ़ेयर सोसायटी ने किया प्रतिभा सम्मान

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - हायरसेकंडरी परीक्षा में जावरा का नाम पूरे जिले में रोशन करने वाले जिले में प्रथम एग्रीकल्चर में  योगिता धाकड़,साइंस में प्रियांश भंडारी,कॉर्मस में रिसालत जहान ओर आर्ट्स में नगर प्रथम रंजना सोलंकी का श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी ने प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर समिति के अर्पित शिकारी,रमेश धाकड़, मधुसूधन पाटीदार,युवराजसिंह रानावत,समरथ धाकड़,फकीरचन्द गेहलोत विद्यालय के राजेन्द्र श्रोत्रिय, अमित जैन ,मनीष शर्मा,वंदना जैन,बलराम नागर उपसिथ थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post