एम.जी मार्ग अब होगा बफर झोन से मुक्त कलेक्टर ने दिए आदेश | MG marg ab hoga buffer zone se mukt collector ne diye

एम.जी मार्ग अब होगा बफर झोन से मुक्त कलेक्टर ने दिए आदेश

एम.जी मार्ग अब होगा बफर झोन से मुक्त कलेक्टर ने दिए आदेश

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - रानापुर  पिछले दिनों कोरोना संक्रमित से मरीज आने पर एमजी रोड को बफर जोन एवं कंटेंटमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया था जिसको लेकर गुरुवार को कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आदेश जारी कर एमजी रोड को बफर जोन से मुक्त कर दिया है। नगर का एम,जी मार्ग अब बफर झोन से मुक्त हो जाएगा । जिला कलेक्टर झाबुआ प्रबल सिपाहा ने राणापुर के एमजी रोड पर बने बफर झोंन को नागरिकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए हटाने के आदेश दे दिए हैं । कलेक्टर ने अपने आदेश में बफर झोंन को छोड़कर शेष कन्टेन्टमेंट एरिया यथावत रखने के निर्देश भी दिया है । इस बफर झोंन के हट जाने से नगर व्यापारियों की बैंक सम्बधी समस्या एवम कुछ व्यापारियों की व्यवसाय सम्बधी समस्या का निराकरण हो जावेगा । आपको बता दे की  गुरुवार को ही राणापुर प्रवास के दौरान झाबुआ नाका स्थित एडवोकेट   ललित बंधवार के कार्यालय पर सांसद गुमान सिंह डामौर से एम.जी मार्ग बफर झोन के व्यापारीयो ने मुलाकात कर मार्ग को खोलने और व्यापार व्यवसाय शुरू करने की बात रखी थी । जिस पर सांसद महोदय द्वारा कलेक्टर से इस संबंध में उचित निर्णय लिए जाने संबंधी बात कही थी । जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा कल सुबह 8 बजे बफर झोन को खोल दिया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News