2 वर्ष से लेकर 72 वर्ष तक आये कोरोना की चपेट में, 12 नए केस आये सामने आंकड़ा पहुंचा 100 के पार
झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज लेब में झाबुआ जिले के गए सेम्पल में 12 नए केस सामने आए है। जिले के ग्राम खच्चरटोड़ी में एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव आये है। इनमें एक महज 2 वर्षीय बालक भी है। वही बोरी रोड़ व बस स्टैंड के दो केस पारा में आये है जिनमे 1 तो 72 वर्षीय बुजुर्ग है। जवाहर मार्ग राणापुर में भी दो नए केस सामने आए है जबकि थांदला में भी दो केस कोरोना पॉजिटिव मीले है। थांदला में एक केस नया ऋतुराज कॉलोनी का है जबकि एक पार्श्वनाथ गली कन्टेन्टमेंट झोन का ही है। प्रशासन गम्भीर है लेकिन जनता अभी भी इसे हल्के में ले रही है तभी जिलें में बेवजह घूमना फिरना व शासन के नियमों को ताक पर रख कर जारी है। जनप्रतिनिधियों को भी समझना होगा कि अभी राजनीति से परे हटकर भीड़ इकट्ठी करने के बजाय 144 का पालन जरूरी है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए वह स्वयं सोशल डिस्टेंश का पालन करें, मास्क पहने व सेनेटाइजर का उपयोग करें अपने दल के लोगों से भी इसका सख्ती से पालन करवाये।प्रशासनिक अधिकारियों में लंबे समय से जमे कई अधिकारी बाबू है। जिलें में अनेक पद मलाईदार है जिसे छोड़कर कोई जाना नही चाहता व ट्रांसफर की धमकी की वजह से वह कोई ठोस कार्यवाही भी नही कर पा रहा है अथवा वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। बात कुछ भी हो जब तक जिलें का प्रशासन सख्त नही होगा तब तक जनता में भी जागरूकता आने वाली नही है। लॉक डाउन विकल्प नही है यह भी जनता को समझना होगा।
0 Comments