मातृभाषा द्वारा मास्क वितरण कर मनाई आज़ाद जयंती | Matrbhasha dvara mask vitran kar manai ajad jyanti

मातृभाषा द्वारा मास्क वितरण कर मनाई आज़ाद जयंती

मातृभाषा द्वारा मास्क वितरण कर मनाई आज़ाद जयंती

इंदौर। स्वातंत्र्य वीर सैनानी चंद्रशेखर आज़ाद जयंती के उपलक्ष्य में व कोरोना के संकटकाल को देखते हुए हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा स्थानीय महावर नगर बस्ती में मास्क वितरण करके आज़ाद जयंती मनाई। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. नीना जोशी रहीं। मास्क वितरण कार्यक्रम में मंचीय कवि श्री मोलवा ने कहा कि 'हमारे शहर में मास्क न पहनकर बाहर निकलने वालों पर नियमित प्रशासनिक कार्यवाही हो रही है, ऐसे हालात में आम जनता मास्क के अभाव में बेवजह कार्यवाही का शिकार भी न बने और कोरोना से बचाव भी करे, इसीलिए संस्थान द्वारा मास्क वितरण किया जा रहा है। 

मातृभाषा द्वारा मास्क वितरण कर मनाई आज़ाद जयंती

ज्ञात हो कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान देशभर में हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार करने में अग्रणी है, इसी के साथ संस्थान भारत की सांस्कृतिक अखण्डता हेतु भी कार्यरत है। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं ओज के स्थापित कवि मुकेश मोलवा, नितेश गुप्ता, जलज व्यास आदि हिन्दी योद्धा उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments