सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संजय चौधरी एवं युसुफ बोहरा का किया सम्मान | Saroj social and welfare society dvara sanjay choudhary evam yusuf bohra

सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संजय चौधरी एवं युसुफ बोहरा का किया सम्मान

सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संजय चौधरी एवं युसुफ बोहरा का किया सम्मान

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष श्री संजय चौधरी उपाध्यक्ष  युसूफअली  बोहरा का संस्था द्वारा कोवीड- 19 महामारी के इस काल में जन जागृति एवं जन कल्याण हेतु निरंतर कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन कर अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करी और सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रखने पर संस्था द्वारा आप के निवास पर पहुंचकर आपको अभिनंदन पत्र भेंट कर आपके साहस एवं कर्तव्य की सराहना करते हुए आपको अभिनंदन पत्र भेंट किया इस अवसर पर श्रीमती सरोज सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी  अर्पित शिकारी युवराज राणावत नंदनी किरार रमेश धाकड मधुसूदन पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments