नायब तहसीलदार भिंडे द्वारा मुंह पर मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर की चालानी कार्यवाही | Nayab tehsildar bhinde dvara muh pr mask nhi lagakar ghumne walo pr ki chalani

नायब तहसीलदार भिंडे द्वारा मुंह पर मास्क नहीं लगाकर  घूमने वालों पर की चालानी कार्यवाही

नायब तहसीलदार भिंडे जी  द्वारा मुंह पर मास्क नहीं  लगाकर  घूमने वालों पर की चालानी कार्यवाही

पेटलावद  (संदीप बरबेटा) - पेटलावद एसडीएम श्री गर्ग के निर्देशानुसार तहसील के ग्राम पंचायत झकनावदा  गुरुवार 23 जुलाई को कोरोना वायरस (कोविड 19 ) जैसी विश्विक महामारी का झाबुआ जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नायब तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े एवं गिरधावर ठाकुर सिंह डोडियार ने ग्राम पंचायत सचिव भिमसिंह कटारा, पुलिस प्रशासन के ए एसआई  जवीसिंह बिलवाल,प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित, प्रधान आरक्षक रईस खान, आरक्षक भूपेंद्र जाट, आरक्षक अंकित गिरवाल के विशेष सहयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मास्क ,सेनेटाइजर,सोशल डिस्टेंसिंग आदि का शक्ति से पालन करने की समझाइश दी। एवं गांव में बिना मास्क के घूमते ग्रामीणों को रोककर मास्को पहनाकर समझाइश देते हुए चालानी कार्यवाही की एवं नायब तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े ने समस्त व्यापारियों को कहा कि आप स्वयं भी मास्क  लगाएं और यदि कोई ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आता तो उसे मास्क लगाने की सलाह दें एवं बिना मास्क वाले को कोई भी सामग्री नहीं दे। वही बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्ति की 50 रुपए की रसीद काटकर एवं दुकानदार द्वारा बिना मास्क लगाए बैठे रहने एवं  सामग्री बेचते हुए पाए जाने पर सो रुपए की रसीद काटते हुए चालानी कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments