मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट | Masoom bachche ko utara mout ke ghat

मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट

क्या यह घटना घटित नही होती ?

यदि ऊपर दी हुई खबर और क्षेत्र की शिकायतों पर क्षेत्रिय पुलिस प्रशासन देता ध्यान

मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट

छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मंगलवार रात्रि बेरहमी से कुछ युवकों ने मिलकर रोमी पिता राजू खातरकर निवासी गुलाबरा उम्र 25 साल की हत्या कर दी। पिता ने बताया कि यश लोखंडे के साथ अन्य युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। कहा जाता है कि होनी को कोई नही टाल सकता लेकिन सालो से क्षेत्रिय पुलिस प्रशासन की जानकारी में रहा है जिस प्रकार का माहौल गुलाबरा,शक्ति नगर का हो गया है यहाँ पुलिस पीसीआर और बिट पर सख्त नजर रखने वाले पुलिस कर्मियों की सख्त आवश्यकता है। 


गुलाबरा में यह पहली घटना नही है जिसमे की विवाद के दौरान किसी की जान गयी हो। हमेशा से गुलाबरा क्षेत्र में शराब और गांजे के नशे में लिप्त युवाओं ने हुड़दंग मचाने और ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया है। फिर भी आज भी ऐसी घटनायें सामने आती है तो यह लगता है कि ऐसे नशे में लिप्त शराबी जुआरी हुड़दंगी युवाओं को क्षेत्रिय प्रशासन का संरक्षण रहता है यह क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर देता है?

देखना यह है कि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन आगे किस प्रकार की कार्यवाही करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post