डॉक्टर साहब यह क्या किया नगर को खड़ा कर दिया बारूद के ढेर पर
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर के जाने-माने प्रसिद्ध डॉक्टर जोशी जो पिछले कई सालों से नगर को सेवा देते आ रहे हैं जिनके पास इलाज के लिए नगर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से 30 से 40% ग्रामीण जन एवं शहरी क्षेत्र के लगभग 30 परसेंट नागरिक इनके पास इलाज के लिए नियमित जाते थे वैसे तो डॉक्टर साहब रहवासी झाबुआ के हैं जिनके घर के पास ही पॉजिटिव मरीज पाया गया था कंटेन झोन में रहने के बाद भी मेघनगर आकर अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें यहां आना कहां की समझदारी थी आपकी भावना पूरी सेवा की हो लेकिन आपकी छोटी सी भूलने नगर को बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया कई परिवार आपके पास इलाज के लिए आया करते थे उन्हें क्या पता कि आप किस झोन में से आ रहे हैं
प्रशासन की लापरवाही भी पड़ी भरी झाबुआ का राधाकृष्ण मार्ग जो कंटेम जोन में है वहां से डॉक्टर साहब का आना कई प्रश्नों को खड़ा करता है प्रशासन की इतनी शक्ति का परिचय खुलकर सामने आया प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एसडीओपी गवली ने सभी से अपील की है कि जो भी डॉक्टर साहब से पिछले ले दिनों में संपर्क में आए हैं वह स्वयं ही क्वॉरेंटाइन हो जाए जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आती है पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का भी हौसला नगर वासियों को वासियों को दिया है एवं पूरी सतर्कता रखने वह मास्क लगाने की अपील की है त्योहारों का करीब आने से व्यापारियों में मायूसी दिखाई दे रही है नगर में अचानक इस तरह से कोरोना पॉजिटिव केस आने पर व्यापारी वर्ग आने वाले कुछ दिनों में त्योहारों पर होने वाले व्यापार को लेकर मायूस दिखाई दे रहे हैं अब आने वाली रिपोर्ट बताइए कि नगर में और इस क्रम में कितनी संख्या बढ़ी है आने वाला समय निश्चिती नगर के लिए बारूद के ढेर पर खड़ा है प्रशासन अपना काम कर रहा है लेकिन व्यापारी वर्ग यदि सतर्क नहीं रहे तो आने वाले दिनों में नगर गिनती में कहां पहुंचेगा कुछ कह नहीं सकते इसी क्रम में जैन समाज ने भी अपनी समझदारी दिखाते हुए स्थानक जाने पर अभी प्रतिबंधित कर दिया है और यह अपील की गई है कि सभी धर्म आराधना अपने अपने घर से ही करें ।
Tags
jhabua