मामलों में फरार बदमाश कट्टा एवं कारतूस के साथ पकड़ाया | Mamlo main farar badmash katta evam kartus ke sath pakdataya

मामलों में फरार बदमाश कट्टा एवं कारतूस के साथ पकड़ाया

मामलों में फरार बदमाश कट्टा एवं कारतूस के साथ पकड़ाया

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)*  द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये  आरोपियेां की धरपकड एवं मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है।
                 आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोलानी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियेां की धरपकड़ हेतु लगाया गया है।  
                थाना हनुमानताल में दिनंाक 13-07-2020 की रात्रि लगभग 10-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष है, नीले आसमानी रंग की फुलशर्ट, स्लेटी कलर का लोवर पहने है कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास खम्बे के नीचे हाथ मंे कट्टा लिये कोई अपराध करने की फिराक मंे खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गइ्र्र, कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास  मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रफिया उर्फ रफी अहमद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाजीनगर दस नल के पास गली नम्बर 3 गोहलपुर का रहने वाला बताया, रफिया के हाथ जो शर्ट के पीछे छुपाया था में एक देशी कट्टा रखे मिला, चैक करने पर जिसमे एक कारतूस लोड मिला, कटट्ा मय कारतूस के जप्त करते हुये  आरोपी रफिया उर्फ रफी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर देशी कट्टा एवं कारतूस के कहां एवं किससे प्राप्त किया है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                    उल्लेखनीय है पकडा गया आरोपी रफिया उर्फ रफी शातिर अपराध प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट मारपीट आदि के लगभग डेढ दर्जन अपराध थाना गोहलपुर, हनुमानताल एवं अधारताल तथा लार्डगंज मे पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है वर्तमान में थाना अधारताल के तीन तथा हनुमानताल के 2 प्रकरणों में फरार चल रहा था, पतासाजी पर थाना गोहलपुर एवं थाना लार्डगंज में 1-1 गैर म्यादी वारंट भी लंबित होना पाया गया है, उपरोक्त लंबित वारंटों एवं गैर म्यादी वारंटो में भी विधिवत गिरफ्तार कर रफिया उर्फ रफी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  
           आरोपीे को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी श्री उमेश गोलानी, चैकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, सहायक उप निरीक्षक रविन्द सिंह्र, आरक्षक रामजी पाण्डे, ब्रजेश, समरेन्द्र, चंद्रभान की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News