अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश | Awaidh sharab ki taskari main lipt aropi giraftar

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश

19 पेटियों में 931 पाव देशी शराब कीेमती 1 लाख रूपये की मय आटो के जप्त

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है,।
                     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु लगाया गया है।


                   थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी ने बताया कि  आज दिनाॅक 14-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आटो एमपी 20 एलबी 1633 मे दमोह की ओर से 3 व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं, सूचना पर नया गाॅव पडरिया तिराहे पर घेराबंदी की गयी, घेराबंदी के दौरान ही मुखबिर के बताये हुये नम्बर का सफेद रंग का लोडिंग आटो आता हुआ दिखा जिसे रोका गया, एक व्यक्ति आटो से कूदकर भागने मे सफल हो गया, आटो में सवार 2 लडकों को पकडा गया, पूछताछ पर चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ स्वर्ग कुमार झारिया उम्र 28 वर्ष एवं साथ मे बैठे लडके ने भोला उर्फ रितिक कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी दोनेा निवासी शिवाजी वार्ड पनागर बताते हुये भागने वाले का नाम विकास सोनकर निवासी फूटाताल बताये, आटो की तलाशी लेने पर आटो में पीछे 19 कागज के कार्टूनों में देशी शराब के पाव भरे हुये मिले, शराब परिवहन के सम्बंध मे कोई दस्तावेज पास मे नहीं होना पाया जाने पर 19 पेटियों में 931 पाव देशी शराब कीेमती 1 लाख रूपये की मय आटो के जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 210/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट  के तहत कार्यवाही करते हुये सोनू उर्फ स्वर्ग झारिया एवं भोला उर्फ रितिक कुशवाहा को गिरफ्तार कर फरार आरोपी विकास सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
                    प्रारम्भिक पूछताछ पर पकडे गये उक्त आरोपियों के द्वारा उक्त शराब विकास सेानकर के साथ दमोह से जबलपुर ले जाना बताया जा रहा है, जिसके सम्बंध में तस्दीक की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-*  आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक सैयद इकबाल, सहायक उप निरीक्षक एन.एल. रजक, आरक्षक कमलेश, राघवेन्द्र, राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News