मैं ना तो टाइगर हूं और ना कहीं का महाराज, मैं सिर्फ आम जनता का कमलनाथ हूं | Main na to tiger hu or na kahi ka maharaj

मैं ना तो टाइगर हूं और ना कहीं का महाराज, मैं सिर्फ आम जनता का कमलनाथ हूं 

सैलाना में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा

कमलनाथ जी द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को केवल घोषणा वीर मुख्यमंत्री बताया

मैं ना तो टाइगर हूं और ना कहीं का महाराज, मैं सिर्फ आम जनता का कमलनाथ हूं

रतलाम (संदीप बरबेटा):- मध्य प्रदेश  में भारतीय जनता पार्टी की सरकार  ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तथा उनके समर्थक विधायक  भारतीय जनता पार्टी में  आने से कांग्रेस की सरकार गिर कर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई, उक्त 22 विधायकों द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया तथा संविधान के अनुसार अब उन 22 विधानसभा सीटों पर पुनः चुनाव होने वाले हैं,
 इस मध्य प्रदेश की राजनीति में बहुत उठापटक के साथ पूर्व मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा रतलाम जिले के सैलाना में एक आम सभा की गई
रतलाम के सैलाना में संबोधन मैं कमलनाथ जी ने कहा की .. मैं तो कहीं का महाराजा भी नहीं हूं, और मैं मामा नहीं हूं, मैंने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमलनाथ हूं। आजकल  कुछ लोग  राजनीति में अपने आप को टाइगर बता रहे हैं कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं तो ना टाइगर हूं, ना पेपर टाइगर हूं, अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है? 
मध्य प्रदेश के घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे, वहाँ कोई न कोई ऐलान, कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे। वो वापस प्रचार - प्रसार की राजनीति करेंगे, बड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे। हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे, हम सभी ने किसी को देखा कुछ पैसा मिला क्या? आज जनता समझदार है, सीधी - साधी, भोली - भाली मध्य प्रदेश की सीधी - सादी जनता इनको हमेशा के लिए घर में शरणागत है।
 इस अवसर पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया तथा सैलाना  विधायक द्वारा कमलनाथ जी को तीर कमान भेंट किए गए

Post a Comment

Previous Post Next Post