मै हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘ के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में शपथ ग्रहण करवायी गई
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए तथा आमजनता में जागरूकता लाये जाने हेतु ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद् शाहपुर/नेपानगर तथा जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार में शपथ ग्रहण करवायी गई।
नगर परिषद् शाहपुर ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरो की यात्रा नहीं करूंगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर मे किया गया। जिसमें 15 नागरिको को मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे नगर परिषद् शाहपुर के अधिकारी/कर्मचारीगण भी सम्मिलित रहे।
इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में जैसें-बहादरपुर, बसाड़ सहित अन्य पंचायतों में भी ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये गये। नगर पालिका नेपानगर में सीएमओ द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत कार्यालय के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बीएलओ को भी शपथ दिलाई गई।
Tags
burhanpur