कई थानों को पार कर निवाली में पकड़े अवैध गोवंश परीवहन करते दो पिकअप | Kai thano ko par kr niwali main pakde awaidh govansh

कई थानों को पार कर निवाली में पकड़े अवैध गोवंश परीवहन करते दो पिकअप

कई थानों को पार कर निवाली में पकड़े अवैध गोवंश परीवहन करते दो पिकअप

निवाली (सुनील सोनी) - वध के लिए महाराष्ट्र की ओर ले जाते  दो पिकअप में 10 बेलों को ठूस ठूस कर भर कर ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ा। थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर खेतिया पानसेमल रोङ पर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 पिकअप वाहन क्रमांक एम पी ओ जी 3098 जिसे ड्राइवर मनीराम पिता कैलाश कटारे निवासी पवन तलाई थाना महेश्वर चला रहा था स्वयं मालिक होना बताया साथ ही दूसरी पिकअप एम पी 07 जी ए 5207 जिसे ड्राइवर रामसिंग पिता मोहन सींग  जाती भील निवासी उकाला जिला इंदौर थाना मानपुर चला रहा था जिस के साथ साथी भेरूसींग बारिया निवासी तनेरिया थाना मानपुर को गिरफ्तार किया। दोनों वाहनों को तिरपाल से ढाक कर ले जाया जा रहा था। तिरपाल खोल कर तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में 5-5 बेलो को ठूस ठूस कर निर्दयता के साथ भरा पाया गया। पूछ ताछ करने पर कोई कागज नही होना बताया। वध हेतु गो वंश कानवन बाजार जिला धार से शिरपुर महाराष्ट्र वध हेतु बेचने के लिए ले जाना बताया। पूरी कार्यवाही में थानेदार के साथ प्रधान आरक्षक रामेश्वर पांडे , प्र आ विनोद मीणा , आरक्षक रूपसिग मण्डलोई , हिरमल की सराहनीय भूमिका रही। तीनो आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
      

गो वंश का मेडिकल कर पानसेमल गो शाला भेजा गया। गोवंश की कीमत लगभग 1 लाख रुपये व दो पिकअप की कीमत 10 लाख के करीब होना बताया गया है। दोनों पिकअप को जप्ती कर निवाली थाने पर खड़ा किया।
         
देखने वाली बात यह है दोनों पिकअप कोरोना के चलते सघन चेकिंग के बावजूद कानवन जिला धार से निवाली तक कितने थाने क्रॉस कर कैसे आ गयी रास्ते मे किसी पुलिस की नजर नही पड़ी।

Post a Comment

0 Comments