महिला कांग्रेस कमेटी ने जमुनिया में मासूम के साथ हुई जघन्य वारदात के आरोपियों को सजा के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Mahila congress committee ne jamuniya main masum ke sath hui jaghanya vardat ke aropiyo

महिला कांग्रेस कमेटी ने जमुनिया में मासूम के साथ हुई जघन्य वारदात के आरोपियों को सजा के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

महिला कांग्रेस कमेटी ने जमुनिया में मासूम के साथ हुई जघन्य वारदात के आरोपियों को सजा के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - महिला कांग्रेस कमेटी ने जमुनिया में मासूम के साथ हुई जघन्य वारदात के आरोपियों को सजा दिलाए जाने व जिले में ऐसी वारदात के प्रति लोगों को जागरूक कराने अभियान चलाया जमुनिया ग्राम में मासूम के साथ दुष्कर्म किया और   शव को बोरी में  बांधकर डैम में फेंके जाने के घिनौने अपराध की महिला कांग्रेस विभाग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी निंदा करती है साथ ही मांग करती है कि वारदात के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में  चला कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियां बिल्कुल शून्य पड़ी है।


महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर जागरूक करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उक्त विभाग की है आपसे आग्रह है कि महिला एवं बाल विकास विभाग और उससे जुड़ी संस्थाओं को जिले में सक्रिय करने और गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित करें विशेष तौर पर बच्चों के संरक्षण और उनके खिलाफ अपराधों की रोकथाम व जागरूकता के लिए आईसीपीएस वा चाइल्ड हेल्पलाइन और शौर्य दल का गठन किया गया है उक्त इकाइयां स्वस्थ बैठी हुई है इनके द्वारा सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की जा रही है इन्हें जमीन पर काम करने के लिए निर्देशित करें जिससे जमुनिया जैसी घटनाओं के प्रति लोग का जब हो सके देखने में आया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग और उससे जुड़ी संस्थाएं सिर्फ शहरी क्षेत्र में जागरूकता के लिए औपचारिक कार्यक्रम करती है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए जाने की ज्यादा आवश्यकता है ऐसी ही खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाने हेतु निर्देशित करें इस अवसर पर आम्रपाली नारनवरे , माया पटेल ,मनीषा पाल ,नंदा ठाकरे एवं सभी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments