लूट करने वाले आरोपी को जेल भेजा | Loot krne wale aropi ko jail bheja

लूट करने वाले आरोपी को जेल भेजा

लूट करने वाले आरोपी को जेल भेजा

थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता  ने मारुति वेन रोककर फरियादी मोहम्मद रिजवान के साथ लूट करने वाले आरोपी राजेश पिता तानसेन तथा प्रीतेश पिता नाहटिया एवं प्रीतेश पिता बानिया कटारा को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि  दिनांक 07 /07/2020को दिन के 12:00 बजे ग्राम अगासीया केलकुआ कच्चा रोड पर फरियादी मोहम्मद रिजवान अपनी वाहन मारुति वेन से जा रहा था तभी पीछे से तीनों आरोपी ने आकर उसके वाहन को रोका और ड्राइवर के पास डिक्की में रखे ₹ 27600 तथा आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस डिक्की तोड़कर निकाल लिए तथा फरियादी को डरा धमका कर उसके मोबाइल की सिम लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना काकनवानी द्वारा तीनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139 /2020 धारा 392 भादवी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनोंआरोपीयो को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post