जर्जर हुई सड़कों का नहीं किया जाता है सुधारी करण | Jarjar hui sadako ka nhi kiya jata hai sudhari karan

जर्जर हुई सड़कों का नहीं किया जाता है सुधारी करण

कब जागेगा प्रशासन आए दिन हो रहे हैं अनेकों हादसे


हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई से बटकाखापा मुख्य मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों की भारी भरमार हो चुकी है जिसकी व्यथा किसी से छिपाई नहीं  जा सकती इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को और वाहन चालकों को ही समझ में आता है कि इस मार्ग पर जगह-जगह कितने गड्ढे हैं लोगों का कहना है कि इन बड़े-बड़े गड्ढों का सुधारीकरण कब होगा क्या प्रशासन कोई बहुत बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा एनएच के अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे क्यों चुप बैठे हैं आए दिन जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों का इसी मार्ग पर आना जाना होता है फिर उन्हें लोगों की जान की क्यों परवाह नहीं इस प्रकार के अनेक सवाल क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और शासन प्रशासन से कर रहा है कि आखिर हर्रई से बटकाखापा तामिया मुख्य मार्ग पर सुधारीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है बड़े-बड़े ट्रक दो पहिया वाहन चालको को आए दिन इन गड्ढों से बहुत परेशानी हो रही है कई घटनाएं दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हो चुकी है कई लोगों की जानें जा चुकी है लेकिन जब भी इन गड्ढों को भरने की बात की जाती है तो शासन प्रशासन द्वारा मिट्टी और गिट्टी से इन गड्ढों को पूर दिया जाता है जो कि दिखावा मात्र साबित होता है ओर जब बड़े बड़े लोडेड ट्रक के चक्के इन गड्ढों के ऊपर से गुजरते हैं तो उसमे पूरी गई गिट्टी ओर मिट्टी मुरम पूरी सड़क पर बिखर जाती है जो कि ओर अधिक दुर्घटना को आमंत्रित करती है लोगों का कहना है की इन सड़कों में रेत गिट्टी सीमेंट का मसाला बना कर या डामरीकरण कर गड्ढों को भरा जाना चाहिए किंतु विभाग द्वारा सिर्फ लीपापोती ओर दिखावा कर इन गड्ढों को वही की वही सड़क के किनारों की मिट्टी मुरम और रेत गिट्टी से भर दिया जाता है जिससे वह गड्ढे और भी ज्यादा विकराल रूप ले लेते हैं जिससे आए दिन इन गड्ढों में वाहन चालक फस जाते हैं और गिर जाते हैं जिससे अनेक दुर्घटनाएं क्षेत्र में हर समय देखने को मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post