लापरवाही से बेकाबू होने लगा कोरोना घनी बस्तियों में तेजी से पसार रहा है पैर
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में पिछले माह तक कुछ दिनों तक सीमित कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से घनी बस्तियों में हो रहा है एक पखवाड़े में व्यवसायिक क्षेत्रों कार्यालय शादी पार्टी में हुई लापरवाही से कोरोना वायरस कई नए इलाकों में दस्तक दे चुका है कंटेनमेंट जोन में इन लोगों तक प्रशासन की रियायत नहीं पहुंचने से प्रतिबंध टूट रहे हैं प्रतिबंधों का पालन नहीं करने लोगों के सुरक्षात्मक उपाय नहीं अपनाने से भी संक्रमण फैल रहा है पूर्व में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में स्थितियां समान होने के बाद आवाजाही बढ़ने से नए संक्रमित सामने आ रहे हैं ऐसे क्षेत्रों में नए संक्रमित मिलने व पूर्वसंक्रमित के संपर्क से घनी बस्ती वाले कुछ मोहल्ला कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं नगरी क्षेत्र रांझी नया हॉटस्पॉट
Tags
jabalpur