कोरोना काल में कारगर पहल अदालतों में 50 फ़ीसदी केस निराकृत
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉकडाउन में राज्य की अदालतों वीडियो कांफ्रेंसिंग से वर्चुअल सुनवाई के जरिए लोगों को न्याय प्रदान करती रहें लॉक डाउन के दौरान प्रदेश की जिला अदालतों ने 51985 व मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की तीनों खंडपीठ ने 6075 मामलों की सुनवाई कर नया कीर्तिमान रच दिया इस दौरान हाई कोर्ट ने 40 दशमलव 67 जिला अदालतों ने 63.5 मामलों का निराकरण किया इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है
न्याय हर हाल में जरूरी है
वर्तमान परिस्थितियों व भविष्य को ध्यान में रखकर वीसी से सुनवाई की व्यवस्था की गई है व्यवस्था कारगर साबित हुई है
आरके वाणी रजिस्ट्रार जनरल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
समस्याएं की गई दूर
देश की न्यायपालिका की इस उपलब्धि में वकील समुदाय का अहम योगदान रहा शुरुआती दौर में ही फाइलों को कई समस्याएं सुनवाई के दौरान कई बार बाधित होने जैसी परेशानियों के बावजूद व्यवस्था में सहयोग दिया है वकीलों की शिकायतों और सुझावों पर संज्ञान लेकर इन समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया गया अधिवक्ता कहते हैं कि शुरुआत में बीसी से सुनवाई में अटपटा लगा लेकिन अब इसका अभ्यास हो गया है जिला अदालत में निपटे 33000 मामले
0 Comments