लॉकडाउन में मनेगी ईद और राखी | Lock down main manegi eid or rakhi

लॉकडाउन में मनेगी ईद और राखी 

लॉकडाउन में मनेगी ईद और राखी

भोपाल (संतोष जैन) - बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी के लोग 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन में रहेंगे बुधवार को सर्वाधिक 215 पाजू टू  आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 जुलाई रात 8:00 बजे से 3 अगस्त तक lockdown का फैसला लिया गुरुवार को धारा 144 के आदेश जारी होंगे शाम को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने lockdown  की जानकारी दी पिछले लॉकडाउन के 53 दिन बाद ऐसा हो रहा है ऐसे में तय है कि ईद 1 अगस्त और रक्षाबंधन 3 अगस्त लॉकडाउन में ही मनाया जाएगा किराना दुकानों के संबंध में फैसला गुरुवार को होगा प्रदेश के कई जिलों में हर हफ्ते 2 दिन लाख डाउन चल रहा है तो कुछ जगह 5 दिन हफ्ते भर में रिकॉर्ड मरीज इसलिए भोपाल में  10 दिन  lockdown

Post a Comment

Previous Post Next Post