लगातार विरोध के चलते नगर निगम ने ठेला जब्ती की कार्रवाई निरस्त की
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - नगर निगम ने लगातार बढ़ते विरोध के चलते अब ठेला जब्ती की कार्यवाही निरस्त कर दी है। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अब शहर में सब्जी फल और अन्य किसी भी तरह के ठेलो को जप्त नहीं किया जाएगा। श्रीमती पाल ने कहा कि अब व्यवसायिक क्षेत्रों में एक ही जगह खड़े में होने वाले ठेला व्यवसायियों को समझाइश दी जाएगी। इसके लिए प्रचार माध्यमों का भी सहारा लिया जाएगा ।
Tags
indore