लगातार दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण | Lagatar dusre din bhi jila collector praveen singh ne shashkiya karyalayon ka kiya nirikshak

लगातार दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

लगातार दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के बाहर स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों का आज निरीक्षण कर व्यवस्थाओं तथा कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो उपस्थित रहे। 

आज निरीक्षण की शुरूआत कलेक्टर ने जिला पंचायत से की। जिला पंचायत में उपस्थित अन्य कार्यालय जिसमें राष्ट्रीय डे-केयर ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन तथा जिला पंचायत के डाटा मेनेजर से रिपोर्ट के संबंध में सवाल-जवाब किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ के.एल.मीणा भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, हाथकरघा, जिला आयुष विभाग, नापतौल विभाग, पंजीयन कार्यालय, खनिज, मत्स्य, लोक सेवा प्रबंधन, नगर निगम सहित तहसील कार्यालय का भ्रमण किया। 


निरीक्षण के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक हरीश त्रिपाठी एवं प्रबंधक रमाकांत पलोहिया द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 100-100 रूपये के चालान बनाये। कार्यालय में साफ-सफाई और गोल घेरे बनाने के निर्देश दिये। शरद शर्मा नापतौल निरीक्षक, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर, उनका एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। वहीं आयुष विभाग कार्यालय में बेहतर व्यवस्था के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। नगर निगम स्थित विभिन्न शाखाएं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर, सलीम खान, सहायक आयुक्त श्री पाटीदार उपस्थित रहे। तहसील कार्यालय में स्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय एव नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News