ग्राम निमंदड़, डोईफोड़िया, बोरसल सहित अन्य कंटेनमेंट क्षेत्रों में त्रिकूट काढे का वितरण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोविड-19 कोरोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा लगातार त्रिकूट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा का वितरण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज जिला आयुष विभाग के डॉ.कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य में आयुष विभाग की टीम के डॉक्टरों को साथ लेकर इस काढ़े का वितरण कंटेनमेंट क्षेत्र ग्राम निमंदड़, डोईफोड़िया, बोरसल और ग्राम गोधन खेड़ा में त्रिकूट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा का वितरण किया।
Tags
burhanpur
