कुंडा फाटक की रोड़ हुई दलदल, राहगीर हो रहे हादसे का शिकार, नागरिको ने की शिकायत | Kund fatak ki road hui daldal rahgir hi rhe hadse ka shikar

कुंडा फाटक की रोड़ हुई दलदल, राहगीर हो रहे हादसे का शिकार, नागरिको ने की शिकायत


छिन्दवाड़ा (सचिन वर्मा) - नगर के वार्ड नंबर 6 कुंडा फाटक अमरवाड़ा रोड में पर कीचड़ होने से दलदल की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे आने जाने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं रोजाना दो पहिया वाहन से आने जाने वाले रोड पर गिर रहे हैं जिसके बाद कुंडा फाटक के नागरिक रज्जन दाहिया  राजेश वर्मा राजा चंद्रवंशी शोभित यादव एवेम अन्य ने रोड पर हो रहे कि कीचड़ के सुधार कार्य के लिए संबंधित विभाग को शिकायत की है लेकिन बीते 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी सुधार कर नहीं हो पाया है । लोगों ने जानकारी देकर बताया कि मंडी जाने का यह मुख्य मार्ग है जहां से रोजाना बढ़े ट्रक गुजरने के चलते रोड पर ज्यादा कीचड़ हो रहा है और विभाग के द्वारा सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है के बाद क्षेत्र में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post