एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी मामले में 10 लोगों को किया गिरफ्तार
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन आरोपियों से एक रेड सैंड बोआ, दो मुहा सांप और सुनहरी उल्लू किया बरामद !!
पकड़ाए आरोपियों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं!!
दो मुंहे सांप और उल्लू की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन से चार करोड़ रुपए सांप मेडिसिन बनाने के काम आता है और उल्लू को तंत्र क्रिया में उपयोग करते हैं!!
एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद मामला वन विभाग को सौंपा ।!
आरोपियों से जप्त दो मुंह के सांप का वजन लगभग सवा 6 किलो है पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी जप्त की है ।!
Tags
ujjen