आयुष विभाग द्वारा पाटनी जिनीग में मजदूरों को काडे का वितरण किया गया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - आयुष विभाग द्वारा पाटनी जिनीग में मजदूरों को काडे का वितरण किया गया। भारत सरकार कि जीवन अम्रत योजना अन्तर्गत कोरोना से बचाव एवँ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु,, सिविल हास्पिटल अँजड के आयुष चिकित्सा अधिकारी डाँ.एम.एल.अवासे एवँ महिला स्वा.कार्यकर्ता मीना पाँचाल द्वारा पाटनी जिनिँग फैक्टरी अँजड मे त्रिकटु काढा वितरण किया गया तथा सभी लोगों से आयुष विभाग की टीम ने अपील की आप चेहरे पर मार्क्स लगाकर ही घर से बाहर निकले तथा घर से बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखें और शासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
0 Comments