कुख्यात मुजरिमों को पकड़ने में सफलता पाई | Kukhyat mujrim ko pakadne main safalta pai

कुख्यात मुजरिमों को पकड़ने में सफलता पाई

कुख्यात मुजरिमों को पकड़ने में सफलता पाई

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की युवा टीम स्थानीय पुलिस की सहायता से लगातार बेहतर कार्य कर रही है। विगत कुछ समय में उन्होंने वारंटी घोषित ईनाम के अनेक कुख्यात मुजरिमों को पकड़ने में सफलता पाई है। इसी कड़ी में एक बार फिर मुखबिर कि सूचना पर ईनामी आरोपी मड़िया पिता मांगू वसुनिया उम्र 38 साल निवासी मेहँदीखेड़ा को एएसआई राजेन्द्र शर्मा, प्रआर156 सुनिल राजपूत, प्रआर 055 नक्का भूरिया, आर 260 रुपेश गरवाल, आर 574 विजय, आर,49 तानसिंह, आर,472 नारजी भाबोर द्वारा आरोपी माड़िया को अवैध शराब के साथ घेराबंदी कर पकड़ा ।आरोपी मड़िया थाना कल्याणपुरा के अपराध क्र. 255/16 आईपीसी की धारा 395 एवं थाना कोतवाली झाबुआ में पारा पेट्रोल पम्प लूट अपराध क्र. 209/18 आईपीसी की धारा 395 व 25 बी आर्म्स एक्ट में स्थाई ईनामी वारन्टी था। टीम ने अथक परिश्रम कर आरोपी मड़िया को मय अवैध शराब के धरदबोचा। उक्त सफलता पर जिला पुलिस कप्तान ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पुरुस्कृत किया है।

*डेढ़ साल से फरार आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में*

जिले की युवा टीम ने चौकी अंतरवेलीया प्रभारी  सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 156 सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक 055 नक्का भूरिया, आरक्षक 260 रुपेश गरवाल, आरक्षक 574 विजय द्वारा थाना मेघनगर के अपराध क्रमांक 294/ 1998 आईपीसी धारा 420, 468, 471  भादवी के स्थाई फरारी वारंटी बाबू पिता रणछोड़ जाति पटेलिया उम 22 वर्ष निवासी अंतरवेलिया को घेराबंदी कर पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना मेघनगर को सुपुर्द कर दिया है। उक्त आरोपी क़रीब डेढ़ साल से पुलिस के साथ लुकाछिपी खेल रहा था।

Post a Comment

0 Comments