बोरी सारणी मार्ग हुआ ख़स्ताहाल, जान जोखिम में डाल लोग कर रहे आवाजाही
रतेड़ा लादी होते हुए सारणी तक बने सड़क
बैतुल (यशवंत यादव) - लंबे समय समय से शहर के व्यापारी, जागरूक नागरिक सहित ग्रामीण अंचलों के लोग सारणी शहर तक सुलभ सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे है ,जो कि एक अच्छे विकल्प के रूप में रतेड़ा लादी होते हुए सारणी तक आरामदायक सुलभ सफल सड़क निर्माण हो सकती है जिससे इस सड़क से बसे टैक्सियां ,भारी लगेज वाहन बिन खतरे के आगमन कर पाएंगे।जो कि आज वर्तमान में संभव नही हो पा रहा है ।पिछले 12 ,13 साल पहले ग्राम बोरी होते हुए बेलोंड बाकुड़ तक 25 कि मि सड़क सारणी पहुँच मार्ग बनाया गया लेकिन इस मार्ग में काफी घाट सेक्सन होने व चौड़ाई कम होने से बड़े वाहन नही आवागमन कर पाते सिर्फ दोपहिया व पर्सनल चौपहिया वाहन ही इस रोड़ से आवाजाही करते है ।कमर्शियल वाहन नही चल पाते ।गौरतलब होगा कि सड़क कई जगहों से ख़स्ताहाल हो गई है और जानलेवा भी ।अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाए भी हो चुकी है ।सारणी से रेत लेकर आमला की ओर आ रहे ट्रैक्टरों की ट्राली के चक्के निकल कर फीका चुके है ।सही मायनों में बोरी सारणी सड़क पहाड़ियों के बीच होकर गुजरने और ऊँचाई अधिक होने से बड़े वाहन संचालन योग्य बिल्कुल भी नही है । और रोजाना हजारो लोग मजबूरी में इसी मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर है।
,,,,,रतेड़ा लादी होते हुए आसान होगा सारणी तक सफर,,,,,
वही अगर सभी छोटे बड़े अथवा कमर्शियल वाहनों के संचालन की अगर बात हो तो यह सफर रतेड़ा लादी से सारणी तक सड़क बनने से आसान होगा ।रतेड़ा से सारणी की दूरी महज 25से 30 तक होगी जिसमें नवाघाट से लादी ,बिछुखांन ,खारी,काण्डधाना,होते हुए सड़क माहोली ,रानीडोंगरी होते हुए जम्बाडॉ तक निर्माण होने से जम्बाडॉ होते हुए लोग मुलताई पहुच पाएंगे ।और रानीडोंगरी ,महोली तक भी पक्की सड़क बन जाएगी जिससे इन ग्रामो में भी व्यापक पैमाने पर विकास होंगे ।दूसरी ओर इस सड़क से बोरदेही ,मोरखा तक से आवाजाही करने वालो के सफर आसान हो जाएंगे ।वैसे वर्तमान विधायक योगेश पण्डागरे भी इस सड़क निर्माण हेतु प्रयासरत है और बताया जाता है उक्त सड़क का प्रस्ताव भी केंद्रीय सड़क विभाग को भेजा जा चुका है ।लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस ओर प्रयास किया गया था औपचारिक सर्वे व कागजी कार्यवाही भी गई थी लेकिन सड़क निर्माण को स्वीकृति नही मिल पाई ।लेकिन अब ग्रामीण सहित शहर के जागरूक नागरिक उक्त सड़क के निर्माण स्वीकृति के लिए कमर कस चुके है और जल्द ही सड़क निर्माण हेतु आंदोलन समिति का गठन करने वाले है ।बोरदेही के कैलाश सूर्यवंसी ने बताया सड़क निर्माण के जनांदोलन भी किये जाएंगे उक्त मार्गो से सड़क बनने से हजारो लोगो का आमला सारणी,मुलताई बोरदेही,जम्बाडा का सफर आसान होगा और बसे ,ट्रक कमर्शियल वाहन भी चलेंगे जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा और ग्रामो का विकास भी होगा।
Tags
dhar-nimad