लॉकडाउन के बाद अनलॉक में भी चलता रहा जरूरतमंदों की सेवा का कारवा
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के साथ अनलॉक में भी सेवा कार्यों में कमी नहीं आ रही है कोरो ना संकट में भोजन दवा ब्लड उपलब्ध कराते रहें सेवादार साथी हाथ बढ़ाना सब की भूख मिटाने का संकल्प कई संगठन जरूरतमंदों तक राशन दवाइयां मास्क सैनिटाइजर सेनेटरी पैड वा सामग्री पहुंचा रहे हैं इसी कड़ी में ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर मानव अधिकार सामाजिक न्याय आयोग प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान समिति के समस्त पदाधिकारी गण के द्वारा घरों से ताजी रोटी इकट्ठी कर जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं वे फल बिस्किट ओ आर एस का पैकेट सैनिटाइजर मास्क सेनेटरी पैड राशन की किट परिवारों तक पहुंचा रहे हैं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को गमछे भी उपलब्ध कराते हैं कोरो ना संकट में लोग संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादातर समय घरों में रह रहे हैं लेकिन यह सभी समिति के सदस्य व पदाधिकारी गण जरूरतमंदों को राशन दवाई से लेकर ब्लड और सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करा रहे हैं यह दिन रात सक्रिय है टीम के सदस्य गर्मी के दिनों में लोगों को पानी जूस उपलब्ध करा रहे हैं ।
पत्रकारों व पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर की किट
प्रदान की गई
समिति के संगठन के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया गया संगठन के संतोष जैन अंकित श्रीवास्तव सुदीप श्रीवास्तव इंद्रजीत कोस्टा गौरव सोनी अन्नपूर्णा श्रीवास्तव शीतल जी सुषमा जयसवाल आदि यह कार्य कोरोना संक्रमण के शुरू होने से आज दिनांक तक इनका सेवा कार्य जारी है।
Tags
jabalpur