किसानों द्वारा रवि की फसल में हुई ओलावृष्टि में पक्षपात पूर्ण हुए सर्वे के खिलाफ दिया ज्ञापन | Kisano dvara ravi ki fasal main hui ola vrishti main pakshpat purn hue sarve

किसानों द्वारा रवि की फसल में हुई ओलावृष्टि में पक्षपात पूर्ण हुए सर्वे के खिलाफ दिया ज्ञापन


चांद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चिखली खुर्द, टीघरा चम्पत ओर टीघरा बिसाला के किसानों द्वारा रवि की फसल में के समय हुई ओलावृष्टि में लापरवाही से हुए सर्वे और मुआवजे में हुआ पक्षपात जिसके विरोध  में और पूर्व सर्वे रिपोर्ट की पुनः जांच कर सही मुआवजा प्रदान किया जाए कि मांग को लेकर  चान्द तहसीदार के नाम तहसील कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सोपा गया। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यही भी मांग की गई कि प्याज चना सब्जी की फसल पूरी तरह तबाह होगयी थी। फिर भी सर्वे कार्य पूरी तरह नही किया गया जिससे किसानो को उसकी क्षति के लिए मिलने वाले मुआवजे से वंचित होना पड़ा। आज 95% किसान को इससे वंचित हुआ है वंचित किसानों द्वारा मांग की गई कि सर्वे में पुनः सुधार कर किसानों को मुआवजा प्रदान करे। उक्त ज्ञापन ग्राम पंचायत सरपंच शिवनारायण वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News