किसानों द्वारा रवि की फसल में हुई ओलावृष्टि में पक्षपात पूर्ण हुए सर्वे के खिलाफ दिया ज्ञापन
चांद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चिखली खुर्द, टीघरा चम्पत ओर टीघरा बिसाला के किसानों द्वारा रवि की फसल में के समय हुई ओलावृष्टि में लापरवाही से हुए सर्वे और मुआवजे में हुआ पक्षपात जिसके विरोध में और पूर्व सर्वे रिपोर्ट की पुनः जांच कर सही मुआवजा प्रदान किया जाए कि मांग को लेकर चान्द तहसीदार के नाम तहसील कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सोपा गया। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यही भी मांग की गई कि प्याज चना सब्जी की फसल पूरी तरह तबाह होगयी थी। फिर भी सर्वे कार्य पूरी तरह नही किया गया जिससे किसानो को उसकी क्षति के लिए मिलने वाले मुआवजे से वंचित होना पड़ा। आज 95% किसान को इससे वंचित हुआ है वंचित किसानों द्वारा मांग की गई कि सर्वे में पुनः सुधार कर किसानों को मुआवजा प्रदान करे। उक्त ज्ञापन ग्राम पंचायत सरपंच शिवनारायण वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada