गौवंश तस्करी करते पकड़ाया गया अमला, 4 आरोपी पकड़ाये गए पुलिस ने की करवाई | Govansh taskari karte pakdaya gaya amla

गौवंश तस्करी करते पकड़ाया गया अमला, 4 आरोपी पकड़ाये गए पुलिस ने की करवाई


गौवंश तस्करी करते पकड़ाया गया अमला, 4 आरोपी पकड़ाये गए पुलिस ने की करवाई

बलाघाट (देवेंद्र खरे) - लांजी पुलिस टीम द्वारा ग्राम टीमकी टोला में दबिश देकर की ,गई कार्रवाई चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें आरोपी, हुसैन खान साहब ,कुदरत खान, रफीक, निवासी पन्ना को गिरफ्तार किया गया जिनमें आरोपी ने कई राज खोले हैं, गौवंश की तस्करी कहां की जाती है किसे बेचा जाता है, कहां कटने के लिए जाता है ,ऐसे तमाम कारनामे, गौ हत्या की गाथाएं खोली गई ,


जैसे ही गौ सेवक को

इन समस्त क्रूरता के बारे में पता चला समस्त गौ सेवक इकट्ठा हुए मनोज टेंभरे ने बताया कि ,महाराष्ट्र के पिपरिया ले जाया जाता था ,एवं अतिरिक्त भी अन्य लोग इस प्रकरण में शामिल है ,पुलिस सभी पर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है उक्त चारों आरोपी को बहेला पुलिस द्वारा , न्यायालय में पेश किया गया एवम् रिमांड पर लिया गया है 

आपको बता दें कि 6 माह से पन्ना से आकर टिमकीटोला में छुपा था, आरोपी ने  बताया , कि मध्यप्रदेश के अंतिम सीमा क्षेत्र पन्ना से लांजी के रिसेवाड़ा अंतर्गत ग्राम टीमकीटोला में गौ तस्करी का एक आरोपी रफीक पिता, जान मोहम्मद खान ,ग्राम महोबा ,थाना शाह नगर, जिला पन्ना का निवासी है, जिसके द्वारा  बताया गया कि विगत 6 माह से  ,          टीमकी टोला में छुप, कर बैठा हुआ है, रफीक पूर्व में भी पन्ना जिले में गौ तस्करी में लिप्त था, जिसके बारे में लांजी एसडीओपी द्वारा जांच की जा रही है तथा अपराधिक हिस्ट्री निकाली जा रही है ,

आपको ,बता दें कि उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम का सराहनीय कार्य रहा बालाघाट, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, ए एसपी प्रतिपाल सिंह    महोबिया के मार्गदर्शन में , लांजी,एसडीओपी नितेश भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी लांजी, संतोष पंद्रे, कितनापुर थाना प्रभारी अरुण सोलंकी, थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, थाना प्रभारी बहेला ,कमलेश साहू, उपनिरीक्षक अजय जाट ,राकेश बघेल, देवरबेली चौकी प्रभारी संजीव, ए एस आई जे आर विश्वकर्मा की ,प्रमुख रूप से इस गौ तस्करी गिरोह को पकड़ने  में विशेष योगदान रहा है,

Post a Comment

Previous Post Next Post