किराना व्यापारी संघ का यह प्रयास सराहनिय एवं प्रशंसनीय-विधायक पटेल
किराना व्यापारी संघ द्धारा मास्क वितरित किए गए
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - विश्वव्यापी महामारी कोरोना के बचाव एवं उपाय को लेकर स्थानिय किराना व्यापारी संघ द्धारा गुरुवार को नगर के प्रमुख चोराहो, मार्गो एवं बेंको मे आमजनो को मास्क का वितरण कार्यक्रम रखा गया। बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे विधायक मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं नपा सीएमओ संतोष चोहान सहित व्यापारी संघ के वरिष्ठजन थे। इस अवसर पर अतिथियो एवं किराना व्यापारी संघ के सदस्यो ने आमजनता को मास्क वितरित किए। इस दोरान विधायक श्री पटेल ने किराना संघ के सदस्यो को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल मे इस तरह के आयोजन कर मास्क वितरंण करना सराहनिय एवं प्रशंसनीय कार्य है। श्री पटेल ने उपस्थिजनो से अपील की हे कि वह स्वास्थ्य विभाग की जारी गाईड लाईन का परिपालन करे। नपाध्यक्ष सेना पटेल ने किराना संघ के इस नेक कार्य की तारीफ करते हुए आमजनो एवं व्यापारी बंघुओ से अपील कि हे कि वह शोषल डिस्टैंड का पालन करे। हमारी जन जागरुकता से ही हम सुरक्षित रहकर इस बिमारी से छुटकारा पा सकते है। किराना व्यापारी संघ द्धारा नगर के प्रमुख चोराहो, मार्गो एवं बेंको के बाहर ग्रामिणजनो एवे आमजनो को मास्क का वितरण किया गया। इस दोरान लगभग तीन हजार मास्क वितरित किए गए है, संघ द्धारा पांच हजार मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम मे शोषल डिस्टैंड का पालन एवं आने-जाने वाले लोगो को सेनेटाईजर भी कराया गया। उक्त कार्यक्रम मे किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
Tags
alirajpur