चिट फंड कम्पनियों ने लगाया करोड़ो का चूना | Chit fund companyo ne lagaya crore ka chuna

चिट फंड कम्पनियों ने लगाया करोड़ो का चूना

गंधवानी में ठगाने वालो ने दिए आवेदन 106 आवेदन प्राप्त

चिट फंड कम्पनियों ने लगाया करोड़ो का चूना

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - चिटफंड कंपनी ने यहां के लोगों को 5 साल में रुपए  डबल करने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए का चूना लोगों को लगा दिया। करोड़ों रुपए एठने के बाद कंपनी का ऑफिस बंद है।वही कलेक्शन एजेन्ट गायब है। ठगी का शिकार हुए लोग अब न्याय के लिए एसपी कार्यालय और थानों के चक्कर काट रहे हैं। धार जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सोमवार 20 जुलाई से बुधवार 22 जुलाई तक जिले के सभी थानों पर एक शिविर के माध्यम से लोगों के आवेदन एकत्रित किए गए।उसी कड़ी में गंधवानी थाने पर 106 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

थाना प्रभारी जयराजसिंह सोलंकी ने बताया कि 43 आवेदन पल्स इंडिया लिमिटेड के आये है।व सहारा कम्पनी के 29,बिनपी कम्पनीके 18,साईं बैंक गंधवानी एक,अन्य कम्पनियों के 10 आवेदन प्राप्त हुए है ।बहुत सी कम्पनियो पर मुकदमा चल रहा है।फिर भी हम अतिशीघ्र स्थानीय एजेंटों व संस्थाओं के अधिकारियों को बुलाकर उन पर भी करवाई व एफ आई आर दर्ज करेंगे।गौरतलब है कि चिटफंड  की सफलता का राज यह है कि इन कंपनियों का बिजनेस ऐसे एजेंटों के माध्यम से चलते है जो कि अपने आसपास के लोगों व  रिश्तेदारों को जानते हैं इसलिए इन लोगों से पैसा निवेश करवाने में आसानी होती है कंपनियां ग्रामीणों और टाउन इलाकों में ज्यादा सक्रिय रहती है। बाजार में पहले इनके एजेन्ट साल महीने या फिर दिनों में जमा पैसे पर दोगुने व तिगुने ने मुनाफे का लालच देते हैं। अर्थात चिटफंड कंपनियों द्वारा ललचाऊ और लुभावनी योजनाएं के जरिए कम समय में बहुत अधिक मुनाफा देने का दावा किया जाता है। कुछ झूठे लोग के चक्कर आकर  गन्धवानी व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने सहारा व पल्स कम्पनियो में अपने करोड़ों रुपए दाव पर लगादी है।कि गरीब लोग अपनी इनकम मेसे पैसा निवेश इस लिए करते है कि बुरे समय मे काम आये पर धोखेबाज एजेंट गरीबों की कमाई पर दाव दिखने से बाज नही आते है। ऐसे लोगों पर करवाई होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post