कमलनाथ दिग्विजय सिंह की बात करता हूं तो मुझे नहाना पड़ता है - सीएम शिवराज सिंह | Kamalnath digvijay singh ki baat karta hu to mujhe nahana padta hai

कमलनाथ दिग्विजय सिंह की बात करता हूं तो मुझे नहाना पड़ता है - सीएम शिवराज सिंह 

90 दिन चुप रहा अब सबको दूंगा जवाब

2 कांग्रेसी विधायक बोले भाजपा के नेता हमें दे रहे ऑफर 

कमलनाथ दिग्विजय सिंह की बात करता हूं तो मुझे नहाना पड़ता है - सीएम शिवराज सिंह

भोपाल (संतोष जैन) - भाजपा ने उप चुनाव का बिगुल फूंक दिया है मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया देवास की हाटपिपलिया व अगर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना लिया था इनकी सरकार में कलेक्टर एसपी के पद बिकते थे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ दिग्विजय सिंह की बात करता हूं तो शाम को मुझे नहाना पड़ता है दोनों प्रदेश को लूट रहे थे कि हमने बागली  को जिला बनाने की घोषणा की कार्यकर्ताओं ने कहा मामाजी घोषणा नहीं चाहिए

 सिंधिया ने भी साधा निशाना 

 ज्योतिराज सिंधिया ने कहा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने कर्ज माफ किया क्या किसानों पर कर्ज केस वापस लिए क्या नौजवानों को बता दिया क्या लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने 100 दिन में वह किया जो कांग्रेश 10 साल में नहीं कर पाती जो मांगोगे वह मिलेगा क्योंकि शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं आपके परिवार के सदस्य भी हैं 

90 दिन चुप रहा  अब सबको दूंगा जवाब उमा भारती से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

 सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो कोरोना के कारण 90 दिन तक चुप रहे इन दिनों में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बहुत राजनीतिक रोटियां सेकी हैं अब मैदान में उतर रहे हैं और हर एक को जवाब देंगे मंगलवार को ज्योतिराज सिंधिया भोपाल में उमा भारती  के निवास पर पहुंचे उमा भारती  ने उनका स्वागत किया दोनों में आधे घंटे तक चर्चा हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा वे उनका आशीर्वाद  लेने आए थे 

2 कांग्रेसी विधायक बोले भाजपा के नेता हमें दे रहे हैं  ऑफर 

लोधी के बाद बुंदेलखंड की तीन से चार विधायकों की वरिष्ठ नेताओं से नाराजगी के कारण कांग्रेश छोड़ने की खबरें आने लगी है भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक तरुण लोधी और राहुल लोधी ने मंगलवार को भोपाल में 2 घंटे तक पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की कमलनाथ  मैं इन्हें पार्टी छोड़कर ना जाने की सलाह दी है इधर विधायकों ने मीडिया से कहा है भाजपा नेता हमें पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं ऑफर दे रहे हैं विधायकों ने कहा हमारा जन्म कांग्रेसमें हुआ मौत भी यही होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post