पूर्व विधायक के बेटे की तलाश में 4 टीमों ने यूपी में दी दबिश | Purv vidhayak ke bete ki talash main 4 teamo ne up main di

पूर्व विधायक के बेटे की तलाश में 4 टीमों ने यूपी में दी दबिश 

पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर

ब्लाइंडर मर्डर के खुलासे के लिए बनाई नई रणनीति

पूर्व विधायक के बेटे की तलाश में 4 टीमों ने यूपी में दी दबिश

जबलपुर (संतोष जैन) - बेलखेड़ा के कूड़ा कला गांव में रविवार रात हुई रेत वर्चस्व को लेकर फायरिंग मारपीट तोड़फोड़ की आरोपियों की तलाश में चार टीमें लगाई गई है टीम ने पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू की तलाश में टीमों ने मंगलवार को नरसिंहपुर सहित यूपी के सीमावर्ती जिलों में दबिश दी टीम के हाथ 23 नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों में एक भी नहीं आया पुलिस घटनास्थल से जप्त बंदूक और तीन मिले शस्त्र लाइसेंस के आधार पर आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कवायद में जुट गई है उधर पूर्व विधायक  प्रतिभा सिंह  बेटे को बचाने भोपाल पहुंच गई हैं पुलिस ने घटनास्थल पर एक 315 बोर की बंदूक  जप्त की है मौके से मिले तीन शस्त्र लाइसेंस की बुक मिली है वारदात में 15 से 16 बंदूक राइफल व पिस्टल से फायर करने की बात सामने आई है एएसपी श्री शिवेश बघेल ने बताया कि सभी को तस्दीक करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है वारदात की सूचना पर बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी अपने दो और तीन रक्षकों के साथ पहुंचे थे आरोप है कि उन्होंने मुख्य आरोपी पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे  गोलू सिंह को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाते हुए सुरक्षित गांव से निकाला था अब उसे ढूंढने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है 

पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर

 बेलखेड़ा के  कूड़ा कला में फायरिंग मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पूर्व विधायक के बेटे गोलू और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस के हत्थे हथियारों के तीन तस्कर छड़ गए हैं मंगलवार को एसडीओपी पाटन व क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग के आरोपियों की तलाश में नर्मदा तट से लगे गांवों की खाक छानी उसी दौरान हथियार तस्करों की गिरफ्तारी हुई तीनों के पास से चार पिस्टल और चार कारतूस जब्त किए गए पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों में बावला गांव निवासी राजेंद्र पटेल सगड़ा बिजोरी निवासी उमेश गिरी गोस्वामी और ग्रीन सिटी  मारो ताल निवासी अजय शर्मा पर आर्म्स एक्ट का अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया 

ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए बनाई नई रणनीति

 आईजी भगवत सिंह चौहान ने मंगलवार को जोन के जबलपुर छिंदवाड़ा सिवनी नरसिंहपुर कटनी पिछले महीने में हुए अपराधों और अभियानों की समीक्षा की और लूट के खुलासे के लिए नई रणनीति बनाने और माइनर एक्ट की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News