ट्रायंफल आर्च एकेडमी सीबीएसई कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत | Triumphal arch academy cbse kaksha 10 vi ka pariksha parinam

ट्रायंफल आर्च एकेडमी सीबीएसई कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

ट्रायंफल आर्च एकेडमी सीबीएसई कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ट्रायंफल आर्च एकेडमी कक्षा 10 वी का प्रथम ब्रांच का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिले में अपनी अलग छवि से जाने, जानेवाली एक बहुत ही अल्प समय में शिक्षा जगत में अपना नाम रोशन करने वाली स्कूल ट्रायंफल आर्च एकेडमी का सीबीएसई प्रथम ब्रांच 10वी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल स्तर पर प्रतिशत यह रहा जिसमें प्रथम स्थान पर प्रजवल पराग शुक्ला प्रथम स्थान 96%।


द्वितीय स्थान पर वेदांत गोपाल चितलांगिया 94.2%।
तृतीय स्थान पर लावण्या हेमंत सिंगतकर 90% रही।
इस अवसर पर संचालक कमलेश पटेल व श्रीमती नम्रता पटेल, प्राचार्य डॉ. मनु पटेल एवं सुनील पाटिल सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post