जिले में फिलहाल लोकडाउन से इंकार | Jile main filhal lock down se inkar

जिले में फिलहाल लोकडाउन से इंकार

जिले में फिलहाल लोकडाउन से इंकार

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - स्थानीय कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन समिति एवं जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक, आशुतोष गुप्ता ने अगामी अगस्त में होने वाले सभी त्यौहार को शासन एंव कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन कर मनाने ओर जिले में कानून व्यवस्था के दायरे में सभी त्यौहार मनाए जाने की बात बताई।साथ ही जिले में फिलहाल लोकडाउन की बात से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है जिले किसी भी सार्वजनिक जगह पर धार्मिक आयोजन की अनुमति नही होगी।किसी भी धार्मिक स्थल पर 5 से अधिक लोग एकत्रित नही हो सकेंगे।कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने मीटिंग के दौरान यह भी साफ कर दिया कि जिले अभी लोकडाउन की कोई योजना नही है।लेकिन पारा छेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए अगले सात दिनों के लिये लोकडाउन बडा दिया है।शांति समिति की बैठक में सांसद गुमान सिंग डामोर,विधायक प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया,थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ,पेटलावद विद्यायक वालसिंह मेड,भी अपने विचार मीटिंग में रखे इनके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक ओम शर्मा,नीरज राठौर,दौलतभावसार,विश्वास सोनी, सलीम हाजी ,सबीर फिटवेल ,ग़ुलाम कदर खान,कदरु चाचा,के अलावा कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News