जिले के सांसद नकुल नाथ जी का आगमन, अपने तीन दिवसीय दौरे पर
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ जी अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचकर सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया और प्रदेश और छिंदवाड़ा की खुशहाली की कामना की और कोरोना महामारी मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की तथा वहीं एलसी स्थित कांग्रेस भवन मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया संबोधन में उन्होंने कहा मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि छिंदवाड़ा के विकास को लेकर हमने जो सपने देखे थे वह सभी पूर्ण होंगे।
जब से बीजेपी की सरकार आई उन्होंने आदेश पारित कर दिया कि छिंदवाड़ा में कोई भी विकास कार्य नहीं होगा और जो कार्य चल रहे हैं उन्हें भी रुकवा दिया।
लेकिन मैं डरने वाला नहीं, 40 साल से लगातार कमलनाथ जी जो विकास कर रहे हैं उसे मैं दुगनी गति से आगे ले जाऊंगा।
Tags
chhindwada