बुरहानपुर जिले के 88 ग्रामो को मिलेगा शुद्ध मिनरल वाटर - विधायक शेरा भैया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) के प्रयासों से बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अब जिले के 88 ग्रामों के ग्रामीणों को मिलेगा मिनरल वाटर। शेरा भैया के अथक प्रयासों से अब बुरहानपुर जिले के 88 गांवो में शीघ्र ही 03 हजार करोड़ की जल मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को बोरिंग के पानी से मिलेगी निजात और उन्हें शुद्ध पेयजल मिनरल वाटर नल के माध्यम से प्रदान किए जाने की योजना को पीएचई विभाग के इंजीनियर इन चीफ के. के. सोंनगरिया द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाकर शीघ्र ही उसके टेंडर कॉल करके इस योजना को 31 मार्च 2021 तक कंप्लीट करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि यह जल मिशन योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है,
इस योजना के लिए मध्यप्रदेश में बुरहानपुर को चुना गया है। बुरहानपुर जिले को यह लाभ विधायक शेरा भैया के अथक प्रयासों से ही मिल पाया है। जिसमें जिले के छोटे गांव, मजरे आदि ग्रामीणों को घर-घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल पाएगा। इस योजना के स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया का ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार माना है।
Tags
burhanpur