छात्राओं के साथ बदतमीजी, अपराधियों एवं नशा करने वालों पर लगाम लगाने की मांग
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - विगत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीथमपुर नगर एस.एफ.एस प्रमुख रोहित मेवाड़ा व नगर अध्यक्ष रोहित प्रजापति के नेतृत्व में पीथमपुर सेक्टर 1थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार को ज्ञापन सोपा था। श्री मेवाड़ा ने कहा है कि पीथमपुर क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इससे लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। लोगों की मांग है कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सीखचों के पीछे पहुंचाया जाए। आपराधिक छवि वाले लोगों को चिह्नित कर उन पर नजर रखी जाए। रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। छात्राओं के साथ बदतमीजी करने वालों पर नकेल कसी जाए शहर में किशोर और युवा नशे के गर्त में धकेले जा रहे हैं व अ.भा.वी.प के नगर अध्यक्ष रोहित प्रजापति ने कहां की पीथमपुर में युवा नशे के दलदल के कारण पीथमपुर को नुकसान हो रहा है। प्रशांत यादव व यश देवड़ा ने कहा कि लगातार बढ़ता नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में ललित पाल ,रजत पटेल ,आदी रघुवंशी ,विशाल ,रोहित रघुवंशी आदि शामिल हुए।
Tags
dhar-nimad